Purnea university ug 3rd merit list 2022

Purnea university part-1 admission third merit list 2022 : पूर्णिया यूनिवर्सिटी 3rd मेरिट लिस्ट में नाम कैसे चेक करे |

Post date- 17 octuber 2022

by-university lock (manish pandya)

 

 

Purnea University के बारे में
पूर्णिया यूनिवर्सिटी बिहार का एक यूनिवर्सिटी के जो 2018 में बना और इसका मुख्यालय पूर्णिया जिला में है | पूर्णिया यूनिवर्सिटी बिहार के चार जिला में फैला है जो जिला है – पूर्णिया , कटिहार, अररिया और किशनगंज | पूर्णिया यूनिवर्सिटी बिहार का सबसे नया यूनिवर्सिटी है और इतने कम दिन में अच्छा काम भी किया है| पूर्णिया यूनिवर्सिटी में बहुत कोर्सेस की पढ़ाई होती है जिसमे ug और pg का सबसे ज्यादा स्टूडेंट है| पूर्णिया यूनिवर्सिटी में 38 कॉलेज आता  है| जिसमे Affiliated colleges-19 है , Constituent colleges-16 और law college -3 है | अगर आप पूर्णिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करते है तो आपको बहुत सुविधा दिया जाता है जैसे हॉस्टल से सुविधा

 

 

Purnea university ug में एडमिशन के लिए सीट की संख्या
पूर्णिया यूनिवर्सिटी के पार्ट 1 में एडमिशन के लिए हरेक साल :-

साइंस में -7487 

आर्ट में -33000 

कॉमर्स में -6890 

Note- ये सब सीट में कुछ सीट इस बार कुछ सीट बढ़ाया गया है | 

 

पूर्णिया यूनिवर्सिटी के पार्ट 1 में एडमिशन के लिए इस बार ऑनलाइन अप्लाई 3 जून को शुरू हुआ और  7 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई हुआ |

जिसमे ऑनलाइन अप्लाई के एप्लीकेशन fee

  • जनरल /obc -600 रूपया
  • sc/st -300 रूपया

(ऑनलाइन fee जमा करना होता था )

 

First Merit List 2022 जारी और रद्द (कारण )
ऑनलाइन अप्लाई होने के बाद 25 अगस्त को 1st मेरिट लिस्ट जारी किया गया|  उसके बाद 26 अगस्त से ऑफलाइन एडमिशन शुरू हुआ कुछ विधार्थी एडमिशन लिए और उसके बाद रोस्टर विवाद के करना धांदली हुआ और जल्दी जल्दी में फर्स्ट मेरिट लिस्ट को रद्द कर दिया गया और एडमिशन जो हो रहा था जिसका नाम आया था first मेरिट लिस्ट में उसे रोक दिया गया |
First Merit List फिर से जारी
उसके बाद यूनिवर्सिटी के तरफ से फिर से 22 सितम्बर को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी किया गया | उसके बाद जिसका भी नाम आया था फर्स्ट मेरिट लिस्ट में उसको  22 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक के बिच कॉलेज में जा कर ऑफलाइन  एडमिशन करना था | एक बाद कॉलेज के तरफ से साफ था जिसका नाम आया है उसको कॉलेज में एडमिशन करना होगा कॉलेज चेंज नहीं होगा | साथ में अगर फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद अगर कोई स्टूडेंट एडमिशन नहीं कराता है तो उसका नाम अगले मेरिट में नहीं आएगा |

इसे भी पढ़े :-बिहार बेरोगारी भत्ता ऑनलाइन ,डॉक्यूमेंट ,कितना पैसा सब कुछ

 

Second Merit List जारी 
फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद बहुत विधार्थी का नाम नाम आया तो , इतंजार कर रहे थे की 2nd merit list कब आएगा | तो इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा ,और 10 अक्टूबर तो second  merit list को जारी कर दिया गया | जिस छात्र-छात्रा का नाम आया second merit में उसका एडमिशन 11 अक्टूबर से शुरू हुआ और 15 अक्टूबर तक चला |

 

Third Merit List इस दिन आएगा
Third Merit List कब आएगा इसका तिथि अभी नहीं आया है लकिन 3rd मेरिट लिस्ट 20 अक्टूबर तक में जारी हो सकता है|

 

Third Merit List डाउनलोड कैसे करे –
Third Merit List डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पूर्णिया यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के लिए click here  उसके बाद वेबसाइट के left side में admission वाला लिंक पर क्लिक करना है और उसके बाद एक नया पेज खुलेगा | उसमे right साइड में application id & password डालने का ऑप्शन आएगा उसमे अपना application id & password डाल के लॉगिन करना है उसके बाद आपका मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायगा |

 

एडमिशन से समय लगने वाला डॉक्यूमेंट –
  • clc ओरिजनल
  • रैंक कार्ड (rank card ) जो ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड होता है |
  • मैट्रिक के मार्कशीट
  • इंटर के मार्कशीट
  • मैट्रिक के एडमिट कार्ड
  • इंटर के एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जति प्रमाण पत्र (यदि लगता है तब )
  • ऑनलाइन अप्लाई वाला रिसीविंग

Download Third Merit List

Click Here

Download Second Merit List

Click Here

Download First Merit List

Click Here

Login

Click Here

Online Apply

Click Here

Telegram

Click Here

Official Website

Click Here

Merit List Download कैसे करे वीडियो

Click Here

Leave a Comment