TECH TON JOB

अटल पेंशन योजना : atal pension yojana,full details in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अटल पेंशन योजना सरकार के द्वारा चलाए जाने वाला एक पेंशन योजना है इस योजना में जुड़कर आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकते हैं|

इस योजना को शार्ट में  :- अटल पेंशन योजना सरकार के इस योजना में असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए 60 वर्ष के बाद गारंटीड  पेंशन की इंतजाम करती हैं कोई व्यक्ति 20 साल की उम्र में इस योजना में ₹248 प्रतिमा डाल के 7 वर्ष बाद ₹5000 प्रति माह उठा सकता है| 

अटल पेंशन योजना की योग्यता क्या है, कैसे आप इस योजना में इनरोल करेंगे, कितना योगदान देना होगा, कौन कौन इस योजना में जुड़ सकता है, ऑनलाइन/ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें, जानिए ये सब  इस आर्टिकल में ,इस आर्टिकल में आपको फुल डिटेल में अटल पेंशन योजना के बारे में बताने वाला हूं, अगर यह आर्टिकल को पूरी तरीके से पढ़ लेते हैं तो अटल पेंशन योजना से रिलेटेड आपको कोई आर्टिकल पढ़ने की जरूरत ना होगी | 

बिहार बेरोजगार भत्ता योजना हिंदी में click here 

योग्यता : 

अटल पेंशन योजना इस योजना में कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है जिनका उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष हो इसमें  महिला और पुरुष दोनों जुड़ सकते हैं अगर आपका उम्र 40 वर्ष से ऊपर है तो आप अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं हो सकते हैं तो आप यह याद  रखें कि आपका उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच होना चाहिए|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप EPF  खाता धारक हैं TEX PAY करते हैं तो भी आप जो सरकार के इस योजना से जुड़ सकते हैं मतलब आप TEX PAY भी करते फिर भी आप अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं|

अटल पेंशन योजना के इतिहास :

इस योजना का संचालन PFRDA (pension fund regulator & development authority) करती है| अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा किया गया था| इस स्कीम की शुरुआत करने का मुख्य मकसद असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों का सोशल सिक्योरिटी प्रदान करना था और इस पर खड़ा भी उतरा है ये योजना 

अटल पेंशन योजना का पूरा फंडा :

पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल निवेश करना होगा उसके बाद 60 साल के बाद आपको रेगुलर पेंशन मिलेगा जब तक आप जिंदा रहेंगे, तब तक आपको जो है इसका पैसा मिलता रहेगा और आपकी मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद आपको जो है आपको जीवनसाथी का इसका पैसा मिलता रहेगा| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अटल पेंशन योजना में आप कैसे जुड़ सकते हैं, अटल पेंशन योजना में जुड़ने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होता है एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन, अटल पेंशन योजना का फायदा उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए किसी भी सेक्टर में सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में किसी में भी बैंक होगा तो चलेगा उसके बाद इस अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए| 

अटल पेंशन योजना में लगने वाला दस्तावेज :

  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • एक्टिव मोबाइल नंबर

अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको एक बैंक अकाउंट खुलवाना पड़ेगा, नहीं तो आप अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं|  तो सबसे पहले आपको एक बैंक अकाउंट खुलवा लेना है अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो|  आप किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं|  जैसे स्टेट बैंक,केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक आदि….

अब अटल पेंशन योजना में जुड़ने के लिए आपको क्या करना होगा कैसे आप जुड़ेंगे वह मैं आपको बता देता हूं:- सबसे पहले आपको अपना बैंक जाना होगा, जहां पर भी आपका बैंक है, मेन ब्रांच आपको जाना होगा इसके बाद आपको बैंक के अधिकारी जो होता है उनको आपको बोलना है कि हमको अटल पेंशन योजना से जुड़ना है तो वह आपको आधार कार्ड मांगेंगे आधार कार्ड मांगने के बाद वह आप के आधार कार्ड में आपका डेट ऑफ बर्थ चेक करेंगे अगर आपका डेट ऑफ बर्थ 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच अगर आपका पाया जाता है तो आपको अटल पेंशन योजना से रिलेटेड आपको सारा जानकारी दे दिया जाएगा उसके बाद आपको एक फॉर्म  दिया जाएगा उस फॉर्म को fill  करेंगे एंड fill  करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से ₹15 डेबिट होगा उसके बाद आप अटल पेंशन योजना से जुड़ जाएंगे| 

अटल पेंशन योजना से आप ऑनलाइन तरीके से भी आप जोड़ सकते हैं लकिन मैं आपको वह तरीका नहीं बताऊंगा काफी बेकार तरीका है जिसमें आपका जो है रिजेक्ट हो जाता है बैंक से तो सबसे अच्छा है अगर आपको अटल पेंशन योजना में जुड़ना है तो सीधा आपको अपना बैंक विजिट करना होगा उसके बाद आप अटल पेंशन योजना से जुड़ जाइएगा 

इस योजना से जुड़ने के बाद हर महीने आपके खाते से अटल पेंशन योजना का राशि ऑटो डेबिट होगा,  बस आपको यह ध्यान रखना है कि आपके बैंक अकाउंट में पैसा है या नहीं है|  आप यह चुन सकते हैं कि आप पैसा हर महीना देंगे या हर 3 महीने में देंगे या हर 6 महीने में देंगे आप पर निर्भर करता है आप इस पर विचार कर सकते हैं| 

note :-अकाउंट खुलवाते  वक्त आपको ध्यान रखना है कि आपको अपने अकाउंट में नॉमिनी का नाम जरूर दे देना है इसे क्या होगा अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर उसके परिवार को फायदा होगा| 

अब आप ये समझिये पेंशन और premium का हिसाब किताब :-

अटल पेंशन योजना में आपको 1000 रु ,2000 रु ,3000 रु ,4000 रु ,5000 रु का प्रति माह पेंशन मिल सकता है| ये आप चुन सकते है की आपको कितना पेंशन चाहिए |अब आपको कितना प्रतिमाह  बैंक में प्रीमियम ऑटो कट होगा यह आपकी उम्र और पेंशन राशि पर निर्भर करता है  जैसे अगर कोई व्यक्ति राम 18 वर्ष में निवेश शुरू करता है उनको 60 वर्ष बाद ₹1000 का पेंशन चाहिए तो राम को हर महीने ₹42 जमा करना होगा उसी तरह से

  • 2000 महीना पेंशन के लिए ——-84 रु
  • 3000 महीना पेंशन के लिए ——-126 रु
  • 4000 महीना पेंशन के लिए ——-168 रु
  • 5000 महीना पेंशन के लिए ——-210 रु

लेकिन कोई व्यक्ति का उम्र 25 साल है तो :-

  • 1000 महीना पेंशन के लिए  ——-76 रु
  • 2000 महीना पेंशन के लिए ——-151 रु
  • 3000 महीना पेंशन के लिए ——-226 रु
  • 4000 महीना पेंशन के लिए ——-301 रु
  • 5000 महीना पेंशन के लिए ——-370 रु

उम्र  और पेंशन के मुताबिक प्रीमियम का पूरा चार्ट यह है जिसमें सभी उम्र का हिसाब किताब है :-

अटल पेंशन योजना चार्ट

अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो यह चार कंडीशन हो सकता है यह चार चीज हो सकता है | 

  1. अदर अकाउंट होल्डर की मृत्यु 60 साल से कम उम्र में हो जाती है तो उसके जीवनसाथी अटल पेंशन योजना में कंटिन्यू कर सकती है तथा प्रीमियम देता रहेगा और  60 साल उम्र पुरने के बाद उसे पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा |
  2. अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने के बाद जमा राशि जीवनसाथी और नॉमिनी कभी भी निकाल सकता है वह बैंक जाएंगे उसके बाद वह राशि को निकाल सकते हैं ब्याज के साथ | 
  3. अगर खाता धारक की मृत्यु 60  वर्ष के बाद होती है तो उसके बाद उसके जीवनसाथी को पेंशन मिलता रहेगा |

और खाता धारक की मृत्यु और जीवन साथी की मृत्यु दोनों का हो जाता है तो उसके बाद एक fix अमाउंट नॉमिनी को दिया जाता है जो कि इस प्रकार है –

1000 वाले पेंशन राशि पर ———1.7 lakh

2000 वाले पेंशन राशि पर ———3.4 lakh

3000 वाले पेंशन राशि पर ———5.1 lakh

4000 वाले पेंशन राशि पर ———6.8 lakh

5000 वाले पेंशन राशि पर ———8.5 lakh

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *